स्टेट ब्यूरो हेड योगेंद्र सिंह यादव उत्तर प्रदेश ✍️
बहराइच। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जनपद बहराइच के मिहींपुरवा क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें राहत किट और आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि अगले एक महीने के भीतर 118 प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए भूमि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जहाँ उनके लिए स्थायी कॉलोनी का निर्माण कराया जाएगा।
योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि जो लोग अब भी घने जंगलों में रहने के लिए मजबूर हैं, उन्हें तत्काल सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित करने की व्यवस्था की जाए।
राज्य सरकार द्वारा ‘मुख्यमंत्री आवास योजना’ के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को एक-एक आवास स्वीकृत किया जाएगा, जिसमें शौचालय, पशुओं को बांधने की व्यवस्था तथा स्कूली बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालय की नजदीक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा,
“जिन लोगों ने इस आपदा में अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति हमारी गहरी संवेदना है। सरकार इस कठिन समय में आपके साथ है और हर संभव मदद करेगी।”
प्रदेश सरकार ने राहत और पुनर्वास कार्यों की निगरानी हेतु उच्चाधिकारियों की टीम को भी मौके पर भेजा है, ताकि राहत कार्य समयबद्ध ढंग से पूरे किए जा सकें।




0 Comments