पुवायाँ/शाहजहाँपुर, 02 नवम्बर 2025: थाना पुवायाँ पुलिस ने चलाये गए विशेष अभियान में चोरी की दो मोटरसाइकिलों सहित एक अभियुक्त गौरव (पुत्र स्व. रमेश, उम्र ~25 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई थाना प्रभारी पुवायाँ के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के पर्यवेक्षण में की गई।
मामले का संक्षेप:
पुलिस ने दोनों प्रकरणों की गम्भीरता को देखते हुए टीम गठित की और संदिग्धों की पतारसी की। मुखबिर सूचना पर जांच में आरोपी गौरव के आवास से निम्नलिखित बरामदगी हुई —
पुलिस पूछताछ में आरोपी का बयान: गौरव ने कहा कि वह अंडे बेचता है और मोनू (वांछित) नामक युवक के प्रभाव में आकर मोटरसाइकिल चुराकर उनके पार्ट्स अलग कर बेचता था। उसने कबूल किया कि 10.10.2025 और 31.10.2025 को हुई चोरी में उसका वांछित साथी भी शामिल था।
क़ानूनी कार्रवाई: गिरफ्तार आरोपी को धारा 303(2)/317(2) BNS के अंतर्गत पुलिस हिरासत में लिया गया और बरामद माल के साथ माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। दूसरी ओर वांछित आरोपी मोनू (पुत्र कल्लू) का पता चला है और उसकी गिरफ्तारी हेतु छानबीन जारी है।
गिरफ्तारी टीम:
थाना पुवायाँ की इस कार्रवाई से इलाके में वाहन चोरी के मामलों पर पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता सामने आई है। आगाह किया जाता है कि अपने वाहन के कागजात व सुरक्षा का ध्यान रखें तथा किसी भी संदिग्ध सूचना पर पुलिस को अवगत कराएँ।
0 Comments