स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 18 दिसंबर 2025:
प्रदेश सरकार माध्यमिक शिक्षा को मजबूत बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। गुणवत्तापरक शिक्षा, कौशल विकास और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा विद्यालयों में मूलभूत एवं आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। वर्तमान में प्रदेश में कुल 29,216 माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं, जो सामाजिक न्याय और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने तकनीकी एवं रोजगारपरक शिक्षा पर विशेष बल दिया है। इसी क्रम में राज्य में 41 नए इंटर कॉलेज तथा 215 राजकीय हाई स्कूलों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जबकि 60 नए इंटर कॉलेजों की स्वीकृति दी गई है। इसके अतिरिक्त 280 नए राजकीय इंटर कॉलेज/हाई स्कूलों का संचालन प्रारंभ कर शिक्षा की पहुंच को और सुदृढ़ किया गया है। पूर्वांचल के प्रथम एवं प्रदेश के दूसरे सैनिक स्कूल की स्थापना जनपद गोरखपुर में की गई है।
प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके तहत पुस्तकालय कक्ष, प्रयोगशालाएं, मल्टीपरपज हॉल, शौचालय, पेयजल, अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, चहारदीवारी एवं विद्युतीकरण जैसी सुविधाओं का विकास किया गया है। इस परियोजना हेतु वर्ष 2022-23 से 2025-26 तक सैकड़ों करोड़ रुपये की धनराशि व्यय एवं आवंटित की गई है।
विद्यालयों को सहयोगी अनुदान के माध्यम से भी वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। वर्ष 2023-24, 2024-25 एवं 2025-26 में सैकड़ों विद्यालयों को करोड़ों रुपये की स्वीकृति एवं आवंटन किया गया है, जिससे शैक्षिक अवस्थापना सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण हो रहा है।
खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजकीय इंटर कॉलेजों में इंडोर मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं विद्यार्थियों में तकनीकी एवं व्यवहारिक ज्ञान विकसित करने हेतु 778 आईसीटी लैब स्थापित की जा चुकी हैं तथा 1236 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना की प्रक्रिया जारी है। इसके साथ ही 101 विद्यालयों में अटल टिंकरिंग लैब भी क्रियाशील की गई हैं।
पीएम श्री विद्यालय योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप वर्ष 2025-26 में प्रदेश के 145 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को चयनित किया गया है। साथ ही मिशन रोजगार के तहत योग्य शिक्षकों की नियुक्ति करते हुए विगत आठ वर्षों में कुल 8966 शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों को नियुक्ति प्रदान की गई है।
प्रदेश सरकार के इन प्रयासों से माध्यमिक शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो रहा है तथा विद्यार्थियों को आधुनिक, सुरक्षित और सुविधाजनक शैक्षिक वातावरण उपलब्ध कराया जा रहा है।
0 Comments