स्टेट ब्यूरो हेड योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश ✍️
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज श्री गोरखनाथ मंदिर में जनपद गोरखपुर निवासी दिवंगत पत्रकार विवेक अस्थाना के परिजनों से आत्मीय भेंट कर गहन शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि राज्य सरकार इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से ₹5 लाख की आर्थिक सहायता का चेक शोक-संतप्त परिवार को प्रदान किया। उन्होंने दिवंगत पत्रकार के योगदान को स्मरण करते हुए परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
0 Comments