Breaking News

मनरेगा में भ्रष्टाचार के आरोप, ग्राम पंचायत गठिया कला में ठेकेदारी हावी

 

पप्पू कुमार चौहान | ब्यूरो रिपोर्ट

सकरन (सीतापुर)। विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत गठिया कला में मनरेगा योजना के अंतर्गत बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े के आरोप सामने आए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पात्र मजदूरों को रोजगार देने के बजाय ठेकेदारी प्रथा के तहत बाहरी मजदूरों से कार्य कराया जा रहा है, जिससे योजना के मूल उद्देश्य पर सवाल खड़े हो गए हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, चकबंदी पटाई का कार्य महज 50 हजार रुपये में ठेके पर करवा दिया गया है और वर्तमान में केवल औपचारिकता के तौर पर फोटो खींचने का काम चल रहा है। आरोप है कि ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक चुनावी रंजिश के चलते स्थानीय मजदूरों को काम से वंचित कर रहे हैं।

मामले में जब एपीओ सकरन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि संबंधित ग्राम पंचायत के प्रधान का कार्य उनका पुत्र देख रहा है, जिसकी मनमानी की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी और आरोप सही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

वहीं, तकनीकी सहायक ने भी स्वीकार किया कि मनरेगा में ठेकेदारी का मामला अधिकारियों के संज्ञान में है। उन्होंने बताया कि उन्होंने फर्जी मस्टर रोल और एमबी करने से साफ इनकार कर दिया है, इसके बावजूद रोजगार सेवक दबाव बना रहा है।

यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो यह मनरेगा के साथ-साथ राज्य वित्त से कराए गए अन्य कार्यों में भी अनियमितताओं की आशंका को जन्म देता है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि मामले का तत्काल संज्ञान लेकर ग्राम पंचायत में कराए गए समस्त कार्यों की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Post a Comment

0 Comments